• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर शहर में निकाली गई प्रभात फेरी, लोगों को आग से बचाव की दी गई जानकारी।

सारस न्यूज, अररिया।

अग्निशमन विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में अवस्थित अग्निशामालय अर्थात अग्निशमन कार्यालय से प्रभारी अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी फारबिसगंज दीनानाथ प्रसाद के नेतृत्व में अग्निशमन के जवानों व कर्मियों ने प्रभात फेरी निकाली। निकाली गई प्रभात फेरी में शिक्षण संस्थान पाठशाला के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बच्चों ने भी भाग लिया।

प्रभात फेरी अग्निशमन कार्यालय से निकलकर शहर के जुम्मन चौक, सुभाष चौक, मार्केटिंग यार्ड मोड़ का भ्रमण करते हुए फारबिसगंज–जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए के मटियारी के समीप अवस्थित शिक्षण संस्थान पाठशाला पहुंची। वहां से स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर शहर के सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, एसके रोड छुआपट्टी, स्टेशन चौक, पटेल चौक, राम मनोहर लोहिया पथ, पुरानी बस स्टैंड रोड, रेफरल अस्पताल मोड़, हॉस्पिटल रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्निशमन कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

प्रभात फेरी में शामिल अग्निशमन कर्मियों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, होटल, मॉल व बड़े प्रतिष्ठानों के सामने रुककर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाने, ऊंची जगह व बहुमंजिला भवन आदि में आग लगने की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखते हुए आग के बीच फंसे लोगों को और संपत्तियों को कैसे बचाया जा सकता है—इसकी जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी। उन्होंने आग पर काबू पाने व जान-माल की हानि को रोकने के उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के अंत में मौजूद अग्निशमन कर्मियों व स्कूली बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर 1944 में वीरगति को प्राप्त 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद के अलावा अग्निक व अग्निक चालक विक्रम कुमार, विवेक कुमार, विजेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, अमित कुमार, आर्यन राज, प्रिंस कुमार, गीता कुमारी, मधु कुमारी, लीली कुमारी, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अन्य अग्निकर्मी, जवान, गणमान्य लोग, पाठशाला के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *