सारस न्यूज़, अररिया।
सीन रि-क्रिएट के दौरान आरोपी टुल्लू मिश्रा द्वारा पुलिस अधिकारी को बताते घटनाक्रम।
भाजपा नेता सह जोकीहाट के जहानपुर निवासी राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा के मौत मामले में नगर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर घटना में एक आरोपी खरहैया बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी संजीव कुमार मिश्रा उर्फ टुल्लू मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद नगर थाना में आरोपी टुल्लू मिश्रा से प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार और माधुरी कुमारी सहित नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक द्वारा गहन पूछताछ शुरू हुई। वहीं टुल्लू मिश्रा ने घटनाक्रम के कई बिंदुओं से कांड उद्भेदन के नेतृत्वकर्ता एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार को भी सारी बात से अवगत कराया है। घटनाक्रम के कई पहलुओं से अवगत होने के बाद मौजूद सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सीन रि-क्रिएट के लिए टुल्लू मिश्रा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां आरोपी टुल्लू मिश्रा ने शुरू से लेकर अपने उपस्थिति के अंतिम समय तक मकान के भीतर का घटनाक्रम एसडीपीओ, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी और नगर थानाध्यक्ष को बताया। पुलिस पदाधिकारी द्वारा आरोपी टुल्लू मिश्रा से घटनास्थल पर सीन रि-क्रिएट के दौरान घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद सभी नगर थाना लौट गए। इसमें टुल्लू मिश्रा ने कई नाम को भी पुलिस को बताया है। जिसकी उपस्थिति मकान के भीतर पार्टी के दौरान बनी रही थी। ज्ञात हो कि नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित एक मकान में गत 04 जुलाई गुरुवार की सुबह भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त में जुट गई। इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। जहां एफएसएल टीम ने दो मंजिल बने मकान से सारे साक्ष्य को जुटाया। पुलिसिया कार्रवाई में जांच टीम दल ने बताया था कि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा की हत्या हुई है या मौत है। यह पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चलेगा। एफएसएल टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद फारबिसगंज से एसएसबी की टीम डॉग स्क्वायड लेकर भी पहुंची थी। लेकिन पुलिस के हाथ खाली रह गए थे। मौके पर एसआई कुमार ऋषिराज, अंकुर, चौकीदार मुन्ना कुमार, करण, राणा सहित अन्य मौजूद थे।
