Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हनुमान जयंती शोभायात्रा की तैयारी तेज़: बीडीओ ने किया मार्ग निरीक्षण, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर दिया जोर।

सारस न्यूज, अररिया।

भरगामा प्रखंड के बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर, महथावा से निकलने वाली भव्य हनुमान जयंती शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने शोभायात्रा के संभावित मार्ग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

बीडीओ ने शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर बल देते हुए सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और आपसी भाईचारे को हर हाल में बनाए रखें। उन्होंने कहा कि संयमित भाषा एवं सद्भावना पूर्ण नारों का प्रयोग किया जाए ताकि किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाएं आहत न हों।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें, जिससे किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आयोजक समिति से आग्रह किया कि समिति के सभी सक्रिय सदस्यों की सूची प्रशासन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए, ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।

मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:

मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, सरपंच दशरथ प्रसाद साह, पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, जयकृष्ण साह, पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल भगत सहित दर्जनों स्थानीय लोग इस निरीक्षण में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *