सारस न्यूज, अररिया।
अररिया शहर के महादेव चौक समीप वार्ड संख्या 15 स्थित दिल्ली ब्रांच के माय छोटा स्कूल के ब्रांच में फ्रेंडशिप धूमधाम से मनाया गया। प्री-नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने एक-दूसरे की कलाइयों में फ्रेंडशिप बैंड बांधकर अपनी दोस्ती मजबूत करने की शपथ ली ओर एक-दूसरे को बधाई भी दी। स्कूल की प्रिंसिपल कंचन शाह ने भी स्कूल की सभी शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बधाई दी। इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की शिक्षिका रोहिना नसरीन, नाफिया परवीन, तनु राय केयरटेकर ट्विंकल दीदी, संजना कुमारी ओर प्रमोद ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।
फ्रेंडशिप डे पर माय छोटा स्कूल में कार्यक्रम आयोजित।

Leave a Reply