सारस न्यूज़, अररिया।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते छात्र-छात्राएं
अररिया कॉलेज, अररिया में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग अररिया में प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया के निदेशक ने एक जांच परीक्षा मंगलवार को आयोजित किया। जिसमें वर्तमान में केंद्र में चल रहे एसएससी और बिहार पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एसएससी के 45 और बिहार पुलिस एवं अन्य के लिए 39 विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा का संचालन मखमूर आलम के नेतृत्व में किया गया। केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। अंत में निर्देशक महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक ने विश्वास जताया कि महाविद्यालय स्थित यह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र छात्र-छात्राओं के करियर निर्माण में सहायक व सफल सिद्ध होगा। वहीं कन्हैया कुमार मिश्र ने बताया कि इस केंद्र में केवल पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के वैसे छात्र-छात्राओं के लिए है। जिनके परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रुपये से अधिक नहीं हो। प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क करायी जाएगी। जिसमें सिविल सेवा, रेलवे, पुलिस भर्ती, बैंकिग, एसएससी की परीक्षा आदि शामिल है। मौके पर शिक्षक और दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।