सारस न्यूज़, अररिया।
परिवार से दूर न रहने का कराया एहसास
एसएसबी भाइयों को राखी बांधती स्कूल की छात्राएं
एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन और उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव की अगुआई में अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने देश की सरहदों की रखवाली कर रहे एसएसबी जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा, ताकि वे घर से दूर रहकर भी अपने परिवार की कमी महसूस न करें और भारत मां की सेवा को निडर और साहसिक तरीके से जारी रख सकें।

इस दौरान उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि जवान अक्सर रक्षाबंधन के दिन अपने घर नहीं जा पाते हैं, जिससे उन्हें परिवार की कमी खलती है, खासकर जब उनकी कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी रह जाती है। लेकिन इस खास मौके पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने जवानों की कलाई में राखी बांधी, जिससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्हें घर से दूर होने का एहसास काफी हद तक कम हो गया।

इस मौके पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया के निदेशक संजय प्रधान, प्रशासनिक अधिकारी अभिनंदन नौटियाल, स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश रंजन, अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह, 52वीं वाहिनी के उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, निरीक्षक उत्तम बिश्वास, सउनि विनोद कुमार, दीपक जोशी और अन्य जवान भी मौजूद थे।