सारस न्यूज़, अररिया।
दुर्गाष्टमी और गोपाष्टमी के अवसर पर शहर के सुभाष चौक के समीप निवास करने वाली पूर्व शिक्षिका और गायत्री परिवार, फारबिसगंज की सक्रिय सदस्य शारदा देवी को पंडित रामदेनी तिवारी द्बिजदेनी क्लब, फारबिसगंज द्वारा “मीराबाई-लक्ष्मीबाई स्मृति सम्मान” से सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि शारदा देवी को गायत्री परिवार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों में उनके महती योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। उन्हें एक स्मृति चिन्ह, पुस्तक आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि क्लब के द्वारा एक दर्जन महिलाओं, विशेषकर शिक्षिकाओं को शैक्षणिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्रमशः सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अनामिका, समीक्षा, शालिनी, धर्म प्रेमी ललन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।