• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महर्षि मेंहीं पर आधारित फीचर फिल्म ‘मेंहीं: एक विचार, एक व्यक्तित्व’ का टीज़र 1 जून को कुप्पाघाट आश्रम में होगा लॉन्च।

सारस न्यूज़, अररिया।

आवर पाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फीचर फिल्म ‘मेंहीं: एक विचार, एक व्यक्तित्व’ का टीज़र आगामी 1 जून को भागलपुर स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट में एक भव्य समारोह में लॉन्च किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी टीज़र का औपचारिक विमोचन करेंगे।

इस विशेष समारोह में राजनीतिक और आध्यात्मिक जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ शिरकत करेंगी। आश्रम के संत-महात्मा भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। आम जन तक इस फिल्म को सहज रूप से पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष मोबाइल ऐप एवं वेबसाइट भी इसी दिन लॉन्च की जाएगी।

फिल्म के निर्माता और निर्देशक दीपक साह, महामंत्री विजय यादव एवं टीम के अन्य सदस्य सोमवार को अररिया पहुँचे, जहाँ उन्होंने सांसद प्रदीप सिंह को कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने फिल्म निर्माण को एक प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने कहा,

“महर्षि मेंहीं के विचार और उनके दिखाए मार्ग पर चलना मानव जीवन को सफलता और मानवता की ओर ले जाता है। बिहार के लाखों अनुयायियों के बीच उनकी जीवनी को फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत करना एक सराहनीय कार्य है।”

गौरतलब है कि इस फिल्म के पोस्टर एवं फर्स्ट लुक का विमोचन पहले ही हो चुका है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत स्वयं भागलपुर पहुंचे थे और उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *