• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता मिशन को मिले नए साथी, मुख्य पार्षद ने 10 स्वच्छता साथियों को सौंपा नियुक्ति पत्र।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया नगर परिषद द्वारा चयनित 10 स्वच्छता साथियों को मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के विभिन्न वार्डों के पार्षद व अधिकारी भी उपस्थित थे।

नवनियुक्त स्वच्छता साथी शहर के सभी वार्डों में जाकर नागरिकों को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित करने, कचरा निर्धारित गाड़ी में डालने और खुले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक करेंगे।

चयनित स्वच्छता साथियों में तस्मीना नाज, उदय प्रताप ठाकुर, अभिषेक कुमार, कुमारी सुप्रिया, मौसम कुमारी, रंजना कुमारी, मनीष कुमार साह, शारमिन आबिद, प्रिंस कुमार और सुभद्रा कुमारी शामिल हैं।

इस मौके पर नगर पार्षद राजकिशोर यादव, श्याम कुमार मंडल, राजू राम, नीलम देवी, लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मो. अजहर तथा नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

मुख्य पार्षद ने स्वच्छता साथियों को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *