सारस न्यूज, अररिया।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के आठवें दिन अररिया जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
परीक्षार्थियों की उपस्थिति
निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार:
- प्रथम पाली में 2397 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
- द्वितीय पाली में 5939 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
परीक्षा के दौरान सख्त निग रानी: परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी सक्रिय रहे।
परीक्षा कार्यक्रम: विदित हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 01 फरवरी से प्रारंभ हुई है और 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी।
- प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी।
- द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक होगी।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है।