Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के तीन होनहारों ने टॉप-10 में बनाई जगह, जश्न का माहौल।

मानसी सिंह ने सातवां, आर्यन ने नौवां और सादिया ने दसवां रैंक किया हासिल।

सारस न्यूज, अररिया।

शनिवार को मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित होते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के तीन होनहार छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाकर जिले का मान बढ़ाया है। भरगामा प्रखंड अंतर्गत पैकपार पंचायत के राजपूत टोला वार्ड संख्या 06 निवासी मानसी सिंह ने सातवां रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

इसके अलावा पटेगना पलासी के आर्यन साह ने नौवां स्थान और अररिया गर्ल्स हाईस्कूल की सादिया प्रवीण ने दसवां रैंक प्राप्त कर इस उपलब्धि को और खास बना दिया है। इन तीनों की सफलता ने अररिया को बिहार के शैक्षणिक मानचित्र पर एक नई पहचान दी है।

मानसी सिंह की मेहनत और लगन:मानसी सिंह, जो उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार की छात्रा हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 483 अंक (96.60 प्रतिशत) हासिल किए हैं। हिंदी में 97, संस्कृत में 98, गणित में 94, विज्ञान में 97 और होम साइंस में 97 अंक प्राप्त करके उन्होंने अपने शिक्षकों और परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

मानसी के पिता विकास कुमार, जो स्वयं एक सरकारी शिक्षक हैं, ने बताया कि उनकी बेटी ने दिन-रात एक कर पढ़ाई की, जिसका परिणाम आज इस ऐतिहासिक सफलता के रूप में सामने आया है।

खुशी का माहौल और भविष्य की योजनाएं:

मानसी, आर्यन और सादिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। तीनों ने बताया कि उनकी आगे की मंजिल स्नातक के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर एक बड़े अधिकारी बनने की है।

जिले के इन तीनों छात्रों की उपलब्धि ने न केवल अररिया के शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की बल्कि युवाओं को यह संदेश भी दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अररिया जिलेवासी आज इन होनहारों पर गर्व कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *