• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रामनवमी को लेकर प्रशासन सख्त, जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, जिला मुख्यालय से की जा रही निगरानी, 141 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात।

सारस न्यूज़, अररिया।


रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अररिया ने व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने हेतु विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत जिले के 141 चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

प्रशासन द्वारा जिलेभर में सतर्कता बरती जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से खुद डीएम और एसपी जिले की विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। पर्व के अवसर पर निकलने वाले रामजानकी झांकी, शोभा यात्राओं तथा चैती दुर्गा विसर्जन जुलूस को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है, क्योंकि इन आयोजनों के दौरान मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

इसी क्रम में जिला नियंत्रण कक्ष (Control Room) भी सक्रिय कर दिया गया है, जो समाहरणालय परिसर स्थित आत्मन हॉल में संचालित है। किसी भी प्रकार की सूचना अथवा आपातकालीन स्थिति में आम नागरिक दूरभाष संख्या 06453-222309 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रशासन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, वरीय प्रभारी (विशेष दंडाधिकारी) तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्णतः सक्रिय रहते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन का सहयोग करें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *