सारस न्यूज, अररिया।
फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 वांछित कुख्यात अपराधी आशीष कुमार पोद्दार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में एसपी अमित रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुख्यात आशीष पर अररिया सहित आसपास के कई जिलों में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि रविवार को फारबिसगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिले के टॉप 10 वांछित कुख्यात अपराधी आशीष कुमार पोद्दार, पिता संजय पोद्दार, अपने घर मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित मछहा गांव आया हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में भरगामा थानाध्यक्ष, डीआइयू अररिया और एसटीएफ की एक संयुक्त विशेष टीम गठित की गई। टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर फरार वांछित कुख्यात अपराधी आशीष को मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव मछहा से गिरफ्तार किया।
इस छापेमारी और गिरफ्तारी अभियान में भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, डीआइयू शाखा में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद, नागेंद्र कुमार, भरगामा थाना पुलिस के सअनि परवेज अहमद सहित डीआइयू, एसटीएफ टीम और सशस्त्र बल शामिल थे।