• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इको क्लब फॉर मिशन लाइफ हेतु कार्यशाला का सफल आयोजन।

सारस न्यूज़, अररिया।

डाइट फारबिसगंज में राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मिशन फॉर लाइफ के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह कार्यशाला इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई, जिसमें 75 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रत्येक विद्यालय से एक कंप्यूटर शिक्षक शामिल हुए।

प्राकृतिक संसाधनों की पहचान व तकनीकी प्रशिक्षण
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि वे स्कूल परिसर में लगे पेड़-पौधों और वनस्पतियों की जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से कैसे प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इन जानकारियों से संबंधित क्यूआर कोड जनरेशन की विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालय परिसरों में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों पर संबंधित जानकारी वाले लेमिनेटेड क्यूआर कोड स्टिकर लगाएंगे ताकि जानकारी दीर्घकालीन रूप से सुलभ बनी रहे।

विश्व पृथ्वी दिवस पर गतिविधियों की अपलोडिंग
सभी स्कूलों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे इस गतिविधि से जुड़ी फोटो और वीडियो दिनांक 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब फॉर मिशन लाइफ पोर्टल पर जाकर अपने स्कूल लॉग-इन के माध्यम से अपलोड करेंगे।

उपस्थित प्रमुख अतिथि एवं योगदानकर्ता
कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला तकनीकी समूह के समन्वयक राजेश ठाकुर, राकेश कुमार, मधु प्रिया, रंजेश कुमार, दिवाकर चौरसिया, सुरेंद्र कुमार सुमन, चंद्रभूषण, डाइट प्रिंसिपल आफ़ताब आलम और बथनाहा वन प्रमंडल के पदाधिकारीगण ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी मधु प्रिया द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई। इस प्रशिक्षण ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम साबित किया और विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *