Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 108.47 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं विवरण इस प्रकार से है:-

Nov 8, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.24 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों में 11,451 नए रोगी सामने आए
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या (1,42,826) बीते 262 दिनों में सबसे कम
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (1.26 प्रतिशत), बीते 45 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

पिछले 24 घंटों में 23,84,096 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 108.47करोड़ (1,08,47,23,042) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया।इस उपलब्धि को 1,09,98,126 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,79,606
दूसरी खुराक92,69,660
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,72,723
दूसरी खुराक1,60,37,946
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक42,45,43,385
दूसरी खुराक15,14,76,624
45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक17,63,88,452
दूसरी खुराक9,93,34,705
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक11,06,32,907
दूसरी खुराक6,82,87,034
कुल 1,08,47,23,042

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!