• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इससे पहले कि यह वर्ष विदा ले – कमलेश कमल

सुविख्यात लेखक और आईटीबीपी में वरिष्ठ पदाधिकारी कमलेश कमल से साभार

इससे पहले कि यह वर्ष विदा ले
भूलें पूर्णता की उम्मीदें
क्योंकि मशीन नहीं
मानव हैं हम

हो सके तो भूलें
कुछ नादानियाँ
कुछ ग़लतबयानी
कुछ बेवुकूफ़ियाँ

इससे पहले कि घड़ी की सूई
निकले इस पार से उस पार
निकल जाने दें
वह मवाद भी
जो जमा है
अपमान के फोड़े में

किसी अपने ने कह दिया
अनजाने ही कुछ
और आप
जतन से उसे सेते रहे

हो सके तो भूलें
टूटे सपनों को
और मना लें
रूठे अपनों को
क्योंकि जहाँ से हटा
प्रेम का लिहाफ़
वहीं से घुस आता है
बेगानेपन का सबब

और सबसे ज़रूरी बात
इससे पहले कि लिखें
नव वर्ष की इबारत
कर लें अपनी स्लेटें साफ़!


आगामी नववर्ष-2024 हेतु स्वस्तिकामना सहित!

आपका ही,
कमल

🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *