सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुखिया हत्या कांड में चार नक्सली गिरफ्तार पुलिस कर रही पूछ-ताछ। दो दिन पूर्व आजिमगंज पंचायत के मुखिया की गला रेतकर कर दी गई थी हत्या । हत्या का शक नक्सलियों पर था । गिरफ्तार नक्सली में कानन नैया, कौशल कोड़ा, छठु कोड़ा और अनिल कोड़ा शामिल हैं । कानन कोड़ा का है नक्सली इतिहास ।