पटना:- आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन जिलों के लिए भारी वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसकी वजह से राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि यहां शनिवार से मौसम में बदलाव देखा गया और रविवार को देखते ही देखते पटना में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। परन्तु आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन जिलों के लिए भारी वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में रोहतास, पटना और गया शामिल हैं। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गया जिले के विभिन्न प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रोहतास जिला के कई प्रखंड में अलर्ट है। इसके अलावा पटना जिले के कई प्रखंड में अलर्ट घोषित है। यह अलर्ट भारी वज्रपात को लेकर जारी किया गया है।
इसके अलावा नालंदा सारण, औरंगाबाद, सारण, रोहतास, सीवान और पटना के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।