सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भागलपुर के महिला थाना में पिछले सत्रह दिनों से एक युवती लगातार मामला दर्ज करने को लेकर चक्कर लगा रही है। लेकिन आज तक उसके द्वारा दिए गए आवेदन पर थाने में मामला तक दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि सबौर में इंद्र कुमार ऑनलाइन सेंटर चलाता है। ऑनलाइन सेंटर में सारे ऑनलाइन फॉर्म का अप्लाई किया जाता है। जहां युवती डेढ़ साल पहले आर्मी में फॉर्म भरने को लेकर कैफे गई हुई थी, जहां युवक ने उसका मोबाइल नंबर लिया और शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती का आरोप है कि तीन बार प्रेग्नेंट होने पर दवा देकर प्रेगनेंसी खत्म कराया और अब शादी की बात कहने पर युवक शादी से मना कर रहा है।
वही युवती सत्रह दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता परेशान है, और अब वह प्रशासन से गुहार लगा रही है कि दोषी को सजा दी जाए या फिर उसकी शादी उससे करा दी जाए।