Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आशीर्वाद यात्रा के दौरान अरवल पहुंचे चिराग पासवान

Aug 27, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

अरवल में लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के निधन के बाद पहली बार आशीर्वाद यात्रा के दौरान अरवल पहुंचे चिराग पासवान। पटना बॉर्डर पर एनएच139 से लेकर अरवल मुख्यालय तक चिराग पासवान को पहुंचने में लगभग 3 घंटे से ज्यादा वक्त लग गई कार्यकर्ताओं ने चिराग को फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। गाड़ी के ऊपर बैठे चिराग पासवान अरवल के लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए नजर आए लोजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर चिराग के समर्थन में नारेबाजी शुरू किया। जिला मुख्यालय के प्रखंड परिसर में बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर माथा टेका और अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कि चिराग पासवान प्रेस सम्मेलन में बोलते हुए कहा वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। हाल में मध्यावधि चुनाव कराए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि इस मध्यावधि चुनाव के उपरांत लोजपा की सरकार बनाए जाने में अहम भूमिका होगी। इसके उपरांत जमुई के सांसद चिराग पासवान औरंगाबाद में आयोजित आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने को लेकर सैकड़ो काफिलों के साथ निकल पड़े है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!