सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
रोसड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत अंतर्गत औरा गांव वार्ड न0.12 निवासी रामनारायण माझी के दरवाजे पर से रविवार की रात स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया। सुबह होने पर बाइक के खोजबीन में परिजन जुटे पता नहीं चलने पर सोमवार के दिन बाइक चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने रोसड़ा थाना में आवेदन देने की बात कही। सोमवार की दोपहर जानकारी देते हुए रामनारायण माझी ने बताया कि बाइक न0. BR 33 A 2373 बाइक घर पर लगी थी। देर रात अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का पाता नहीं चला, बाइक चोरी की घटना को लेकर रोसड़ा थाने में आवेदन-पत्र दिया गया है।