शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कटिहार के मिरचाईबाड़ी में समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को एसडीपीआई के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। एसडीपीआई का यह धरना प्रदर्शन जिले में प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में किया गया था। धरना स्थल पर मौजूद एसडीपीआई के प्रदेश सचिव नसीम अख्तर, एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष रिजवान मजहरि, एसडीपीआई के जिला महासचिव कमर दानिश, मोहम्मद जमीद सहित एसडीपीआई के कई नेता और कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद थे। एसडीपीआई के प्रदेश सचिव नसीम अख्तर ने कहा कि प्रीपेड बिजली मीटर लगाकर सरकार कॉरपोरेट घराने को मदद पहुंचाना चाह रही है। वहीं एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष रिजवान मजहरि ने कहा कि प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के विरोध में पूरे बिहार में एसडीपीआई का धरना प्रदर्शन चल रहा है प्रीपेड बिजली मीटर लगाने से सभी लोगों को इसका खामियाजा भुगतना होगा वही के जिला महासचिव कमर दानिश ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाने का जो फैसला ली है वह वापस ले नहीं तो यह धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा इस धरना प्रदर्शन के मौके पर एसडीपीआई के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।