Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस एक्शन में, विभिन्न थाना क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ चला छापेमारी अभियान

Nov 7, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मुज़फ़्फ़रपुर : बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के बाद मामला आजकल तूल पकड़े हुए है, लगातार विपक्ष सूबे की सरकार पर हमलावर नजर आ रही है. आपको बता दें की इस साल जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और कई के तो आंखों की रोशनी भी जा चुकी है. वंही सूबे के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब मामले आने के बाद अब मूज़फ्फरपुर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. दरअसल मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर थाना क्षेत्रो में पुलिस अवैध शराब और कारोबारियों की धर-पकड़ में लगी है. यही वजह है कि पुलिस आये दिन अवैध शराब की बरामदगी के साथ साथ कारोबारियों पर नकेल कश्ती नजर आ रही है, वंही छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने वाले सामग्रियों को जब्त कर नष्ट भी किया जाता है।

इधर रविवार को औराई थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया, वंही मिठनपुरा थाना की पुलिस ने भी क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान. इधऱ सरैया थाना की पुलिस ने भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया, इधर तुर्की ओपी क्षेत्र में भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया, मनियारी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. मुसहरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई. ईधर बेनीबाद ओपी प्रभारी ने भी ओपी क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. वंही सकरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में भी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस तरह पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रो में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कई लीटर चुलाई शराब भी जब्त किया साथ ही सामानों को नष्ट भी किया।

मुसहरी थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मनिका, नरौली और बुद्धनगर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें लगभग चार लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया.आपको बता दें शराबबंदी कानून के बाद पहली बार महज कुछ ही महीनों में बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार 4दर्जन से ज्यादा लोगो की मौतें हो चुकी है, ऐसे में विपक्ष लगातार शराबबंदी कानून पर अब सवाल खड़े करते दिख रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!