Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत

Feb 5, 2022 #मौत

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, कटिहार।

सेमापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत आजमपुर शंकर गंज चौक में ट्रक और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी है, वही दुसरा घायल है मिली जानकारी के अनुसार सुखासन गंज के पास ट्रक व बाइक की शुक्रवार देर संध्या आमने सामने ट्रक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार जितेन्द्र सहनी 35 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार हेतु कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उन्हें सिल्लीगुड़ी के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वही दुसरी तरफ दूसरे बाइक चालक पप्पू ऋषि घायल है और उनका दोनों पैर टूट गया है जिसका ईलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक मालिक घटना स्थल पर लोगों के पहुंचते भीड़ को देख कर ट्रक को छोड़ फरार हो गया जबकि ट्रक चालक व ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है l वही आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को शव को सुखासन चौक में रखकर सुखासन कटिहार मार्ग को 6 घंटों तक जाम किया एवं आगजनी की l सेमापुर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत से परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया, साथ ही ट्रक नंबर JH18K 5138 को सेमापुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं l मिली जानकारी के अनुसार ट्रक गंगा पार साहेबगंज का हैं l

मृतक की पत्नी नीलम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था, नीलम देवी ने बताया उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और इस हालत में उनका पालन पोषण कैसे हो पायेगा जब घर का मुख्य कमाने वाला ही नही रहा, बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार से उन्होंने मुआवजे की गुहार लगाई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!