Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा, अजीत कुमार, सम्प्रति राजस्व कर्मचारी 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये गए

Jan 5, 2022 #रिश्वत

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

अजीत कुमार, सम्प्रति राजस्व कर्मचारी, हल्का नं०-12 , मुशहरी अंचल, वार्ड सं0-30, जिला- मुजफ्फरपुर 50,000 / – रु० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार | निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दि०-05.01.2022 को निगरानी थाना कांड सं0-01 / 2022 दिनांक 04.01.2022 में अजीत कुमार, सम्प्रति राजस्व कर्मचारी, हल्का नं०-12, मुशहरी अंचल, वार्ड सं0-30 जिला मुजफ्फरपुर को 50,000(पचास हजार ) रु० रिश्वत लेते पानी टंकी चौक , जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर के सामने स्थित तहसील कचहरी से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।

परिवादी कुमार अभिमन्यु पिता ओम प्रकाश कुमार मोहल्ला चतुर्भूज ठाकुर मार्ग, गन्नीपुर थाना काजी मोहम्मदपुर, जिला- मुजफ्फरपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 03.01.22 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी अजीत कुमार द्वारा जमीन का खाता खेसरा चढ़ाते हुए रसीद काटने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 50,000 / – रु० रिश्वत मांगे जाने का आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता अरूण पासवान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अजीत कुमार को 50,000 / – रु० रिश्वत लेते पानी टंकी चौक, जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर के सामने स्थित तहसील कचहरी से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिनकी तलाशी के क्रम में 90,500 / रु० अतिरिक्त राशि भी बरामद की गई। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा । रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के दूरभाष सं०- 0612-2215344 एवं मो 0 नं0- 7765953261 पर की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!