शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
बिहार के सात आरक्षी अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक-2021 से अलंकृत किया गया है। उक्त के 7 अधिकारियों में 5 आईपीएस और 2 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं। गृह मंत्री द्वारा जांच में नए तरीकों का प्रयोग एवं उच्च पेशेवर अन्वेषण करने के आधार पर बिहार पुलिस के 7 पुलिस पदाधिकारियों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत किया है। बेतिया की तत्कालीन एसपी नताशा गुड़िया इसके अलावे दरभंगा के एसएसपी बाबूराम, नवादा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस, नालंदा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, दरभंगा नगर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार शामिल हैं। वहीं बेतिया जिला बल के पुलिस निरीक्षक उग्र नाथ झा, नवादा जिला बल के इंस्पेक्टर नियाज अहमद को सम्मान मिला है। बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने अलंकृत सभी पुलिस पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।