सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
आज (03-01-2022) दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियो ने खजांची हाट थाना क्षेत्र में थाना चौक रंगभूमि रोड में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक पुलिस की बाइक से था जिसके बाद पूर्णिया में पुलिस वाले की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई। बाद में मृतक की पहचान रिटायर्ड दारोगा सतीश झा के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई।
बताया जाता है कि मृतक गिरजा चौक पर ही बस टैम्पो वाले से बेरियर वसूलने का कार्य करता है। आज दिन के करीब 12 बजे जब वह रंगभूमि रोड से गुजर रहा था। तो अपाची सवार 2 अपराधी ने उसे रोका और बातचीत शुरू की फिर कान के निचे (कनपट्टी) में सटाकर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही नीरज कुमार की मौत हो गई। मृतक खजांची हाट थाना में पीछे मुर्गी फार्म रोड में रहता है।
घटना की सूचना पाकर खजांची हाट थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना के पीछे बेरियर वसूली में बर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। मृतक गिरजा चौक पर बस टेम्पो से बेरियर वसूली का कार्य करता था। जिसको लेकर दूसरे गुट से अनबन थी। हालांकि पुलिस के जाँच बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल पुलिस आसपास लगें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे हमलवार की पहँचान हो सके।