सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के बेगूसराय से तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गई है।घटना उस वक्त हुई जब बच्चियां बगीचे में जलावन के लिए पत्ता चुन रही थी। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के लरूवारा गांव की है । बताया जाता है कि लडुवारा गांव निवासी मोहम्मद जाकिर की पुत्री 12 वर्षीय मुस्कान, भतीजी 13 वर्षीय रहमा खातून और रानी तीनों बच्चियां बगीचे में पत्ता चुनने गयी थी, तभी आंधी तूफान के साथ ठनका बच्चियों के ऊपर गिर गया और दो बच्चियों की मौत मौके पर ही हो गई। हलाकि एक बच्ची रानी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। इस मामले में मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि ठनका गिरने से दो बच्चियों की मौत हुई है, एक घायल है। सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।