Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेतिया में सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की चाकू से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

एक दर्दनाक खबर बेतिया से सामने आई है। जहां सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी सोनू कुमार की पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने एकाएक चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। भाजपा नेता सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथ टहलने आए उनके मित्र सुजीत कुमार को भी चाकू से मार कर घायल कर दिया। हालांकि सुजीत भागने में सफल रहा और भाग कर गांव में जाकर लोगों को बताया। गांव वाले वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जब यह हमला हुआ सोनू उस समय अपने घर के पास मार्निंग वॉक कर रहे थे।

स्थानीय लोगो की मदद से सोनू को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सोनू भारतीय जनता पार्टी का नेता था चुनावी रंजीश को लेकर इसकी हत्या करने की बात बताई जा रही है। सोनू इसके पहले वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका था। परिजनों द्वारा चुनावी रंजीश में ही हत्या होने की बात कही जा रही है।

एक दिन पहले हुआ था विवाद

घायल सुजीत का कहना है कि कल जब वे दोनों लोग टहलने गए तो कुछ गांव की ही लड़कियां आकर टहल रही थी जिसे मना किया गया। वह गांव में जाकर अपने परिजनों से बोली और उसी के कारण यह चाकू बाजी की घटना घटी है। पुलिस मामले में तहकीकात कर रही है। शव  को पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *