सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
स्कूल परिसर में घुसकर युवक ने लहराया पिस्टल शिक्षक के साथ मारपीट के बाद टेबल भी पलटा, सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा वीडियो, शिक्षिकाओं ने एचएम काे आवेदन देकर कहा सुरक्षा नहीं मिलने तक शैक्षणिक काम नहीं हाेगा, वारदात के बाद शिक्षक और बच्चों के बीच दहशत
फुलपरास थाना क्षेत्र के घोघरडीहा स्थित कोनार प्रखंड मध्य विद्यालय में एक युवक की ओर से स्कूल परिसर के भीतर घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट करने व हथियार लहराने का मामला सामने आया है। स्कूल परिसर में एक युवक की ओर से दोनों हाथ में पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो भी वायरल हाे रहा है। इस संबंध में फुलपरास थाना के नाम से स्कूल के शिक्षक उपेन्द्र कुमार की ओर से एक आवेदन भी दिया गया है जिसमें शिक्षक ने बताया है कि नौवीं कक्षा में पढ़ाकर बच्चों को छुट्टी देकर कक्ष लगवा रहे थे। उसी समय मुकेश यादव ने नाम लेकर जातिसूचक शब्द का प्रयाेग करते हुए गाली देना शुरू कर दिया। गालीगलाैज करने के समय वह शराब के नशे में था। उसके साथ अौर भी लोग थे जिसे नहीं पहचाना जा सका। सभी ने मिलकर कार्यालय में घुसकर टेबल को पलट दिया अाैर फेंकना शुरू कर दिया। इस अफरातफरी में कई शिक्षिका व शिक्षक भी गिरकर घायल हाे गए। उन्हाेंने आवेदन में बताया है कि उनलोंगों ने मारपीट भी की और कहा कि अभी तुम्हें गोली मारते हैं।