बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
छठ के प्रात:कालीन अर्घ्य के दिन एक बुरी खबर सामने आई है। मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर की पटना-मुजफ्फरपुर फोर लेन पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। राजवीर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पानी भरे गढ़े में जा गिरी। कार में राजवीर का एक दोस्त भी सवार था, जो बुरी तरह जख्मी हो गया है।
हादसा उस वक्त हुआ, जब राजवीर अपने दोस्त के साथ कार पर छठ पूजा में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर अपने एक दोस्त के साथ छठ पूजा में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दौलतपुर-देवरिया में हादसा हुआ। दुर्घटना में सिटी एसपी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बुरी तरह घायल दोस्त अंगद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।