सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित महंत मनियारी चौक पर चोरों ने देर रात SBI ब्रांच को निशाना बनाकर कैश चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन, चौकीदार की सतर्कता से चोर अपने मनसूबे में सफल नही हो सका। दरअसल चौकीदार के शोर मचाने पर सभी भाग निकले। शोर सुनकर आसपास से लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गयी। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की बैंक मैनेजर और मनियारी थानेदार अजय पासवान मौके पर पहुंचे और दोबारा जांच शुरू की। बताया की लगभग आधा-दर्जन की संख्या में चोर पहुँचे थे। मौके से खुरपी, कुदाल, खंती इस तरह का सामान बरामद किया गया। वंही मामले में मनियारी एसआई कुन्दन कुमार ने बताया कि चौकीदार की सतर्कता से चोरी की घटना असफल रही है। CCTV फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।