शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
हाजीपुर:- वैशाली एसपी मनीष के निर्देश पर पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब जब्त, शराब कारोबारी का तीन पिकअपभान ओर एक बेलोरो गाड़ी भी जब्त, काशी पुर गाँव के पास ट्रक से शराब उतारा जा रहा था तभी पुलिस वहाँ पहुँच गई। पुलिस को देखते ही सारे शराब कारोबारी घटनास्थल से फरार हो गया। बरांटी थाना पुलिस ने की कारबाई।