सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हेमन ट्राफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें मैच में किशनगंज ने अररिया को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से पराजित किया। पूर्णिया के ग्रीनवैली ग्राउंड, गुलाबबाग में किशनगंज बनाम अररिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मैच में अररिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अररिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 50 ओवरों में 41.1ओवरों में 118 रन पर आल आउट हो गई। अररिया के तरफ से जयलाल मुर्मू ने 50 रन, संजू सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। किशनगंज के तरफ से शाकिब कमर ने 10 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट, तबरेज ने 9 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और आमिर ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किशनगंज की टीम 26.1 ओवरों में 119 रनों का लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किशनगंज के तरफ से सतीश कुमार ने नाबाद 72 रन और अंकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। अररिया के तरफ से संजू सिंह ने 9 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट, अभिषेक कुमार, उत्तम कुमार और निसार अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैन आफ द मैच का अवार्ड किशनगंज के शाकिब कमर को दिया गया।
इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शमी अहमद, सुमित सिंह, इरशाद आलम, शशांक शेखर सिंह, पिटू, निशांत सहाय, दिग्विजय सिंह, विकास कुमार पप्पू, अभिषेक ठाकुर आदि मौजूद थे। मैच के निर्णायक राजीव मिश्रा और अभय कुमार थे। निरीक्षक की भूमिका शशिकांत सिंह ने निभाई। स्कोरर की भूमिका शिवशीष चक्रवर्ती एवं अबू बकर ने निभाई। गुरुवार को पूर्णिया बनाम अररिया के बीच मैच खेला जाएगा।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |