• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में कोरोना संक्रमण के नये वैरियंट को ले स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाने का सीएस ने दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमण के नये वैरियंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर प्रसाद ने वैक्सीनेशन आदि कोविड नियंत्रण कार्य से संबंधित ड्यूटी वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी कर्मियों को आवश्यक तौर पर मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से लोगों को परहेज व बचने की हिदायत दी है। साथ ही सबों को मास्क पहनने कि सलाह दी है।

सीएस डॉ कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन व्यवस्था उपलब्ध है। सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से 80 बेड तक ऑक्सीजन सीधे पाइप लाइन से पहुंचाने की व्यवस्था है। सदर अस्पताल परिसर में हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलॉजी पर आधारित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में पांच सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है।

ऑक्सीजन को पाइप लाइन के जरिये सदर अस्पताल के 80 बेड तक पहुंचायी जा सकते है, जिससे सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। इसके अलावा सभी सीएचसी एवं पीएचसी में भी ऑक्सीजन सिलिंडर का व्यवस्था उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं है। आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलते हैं तो सामान्य मरीजों को घर में हीं आइसोलेट किया जाएगा लेकिन अगर उन्हें ज्यादा समस्या होगी तो उसे अस्पताल में भर्ती करते हुए सभी तरह की सुविधा दी जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं है, के बावजूद सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग चौकस है एवं सतर्कता बरती जा रही है। इसको देखते हुए जिले कोरोना से निपटने की योजना पर अमल शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले कब सभी पीएचसी, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट कर दिया है। कोरोना संक्रमण के नये वैरियंट को लेकर कर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है।

वैक्सीनेशन आदि कोविड कार्य से संबंधित ड्यूटी वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक तौर पर मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि किशनगंज जिले में अगर कोई नया मरीज की पहचान होने पर होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। आवश्यकता अनुसार सदर अस्पताल में अलग वार्ड पूर्व से चिन्हित है। इसके अलावा पांच सौ लीटर प्रति घंटा उत्पादन होने वाले ऑक्सीजन प्लांट सदर अस्पताल में चालू है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह की कोविड से उत्पादित परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *