• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 224.02 एकड़ जमीन पर एएमयू शाखा के भवन निर्माण कार्य हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित चकला में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की शाखा को हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर भवन निर्माण कार्य होना है। इस शाखा में इको फ्रेंडली माडल पर भवन बनेगा, लेकिन इसके लिए फंड रिलीज करना जरूरी है। फंड रिलीज करवाने के संबंध में शुक्रवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सिटी सेंटर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर किए।

पूर्व विधायक ने कहा कि फंड रिलीज करने के अतिरिक्त एनएमसीजी नई दिल्ली से भवन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए क्लियरेंस और टीचिंग एवं नन टीचिंग पोस्ट के स्वीकृति पद पर कर्मियों की नियुक्ति भी शामिल है। हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगों द्वारा किए गए सभी हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपा जाएगा। इसकी प्रतिलिपि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, वित्त मंत्रालय भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार और एनएमसीजी को सुप्रीम कोर्ट के वकील के माध्यम से समर्पित किया जाएगा। वहीं युवाओं का एक समूह एएमयू शाखा के फंड रिलीज कराने के लिए डिजिटल अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 27 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बजे तक ट्विटर पर फंड फॉर एएमयू किशनगंज ट्रेंड चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कानूनी एवं राजनीतिक स्तर पर भी पहल की जा रही है। कानूनी स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील द्वारा एनएमसीजी से क्लियरेंस के लिए कागताज तैयार करवाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *