• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत भगाल पंचायत के वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तार से की चर्चा।

सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत भगाल पंचायत के शाहनगरा हाट में जदयू सदस्यता अभियान एवं जनसभा का आयोजन जदयू पंचायत अध्यक्ष हाफिज आफाक की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि जब से महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है। तबसे बीजीपी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।

आज बिहार ही नहीं देश के लोग मुख्यमंत्री की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। 2024 में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बदलाव होगा। लोगों से अपील की कि लोग अधिक से अधिक संख्या में जदयू पार्टी से जुड़ें और माननीय मुख्यमंत्री के बदलाव के मुहिम को सफल बनाएं। इस दौरान दर्जनों लोगों ने दूसरे पार्टियों को छोड़कर जदयू की सदस्यता ली। साथ ही भगाल पंचायत के पार्टी के जिम्मेदारों की लिस्ट जारी की। सभा को आंदलीब अनवर, पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल, अबसार आलम, शफी परवाना, बहाउद्दीन नौबहार, आदि ने संबोधित किया।

मंच संचालन मोइज अनवर ने किया। डाॅ अंसार युवा पंचायत अध्यक्ष, कामरान अकमल, मो गजनफर, नवाजिश, मो हसनैन, शाद अंजुम, राबिया खातून, मो रफीक आलम को किसान प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है। कार्यक्रम में डाॅ मेराज, साहब बाबू, मरगूब आलम, राशिद आलम, नौखेज निसार, उस्मान, रागिब आिद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *