सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को किशनगंज शहर के गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा अधिष्ठापन को लेकर नागरिक एकता मंच, किशनगंज ने अपना मंतव्य नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा। नागरिक एकता मंच की ओर से दिए गए मंतव्य में नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर सिंह, सचिव कमरुल होदा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, लखविंदर सिंह लक्खा आदि सदस्यों ने अपना मंतव्य दिया है।
शुक्रवार को मंच के संयोजक शाहिद रब्बानी, वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी, समाजसेवी सह कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जयसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत दास, अधिवक्ता इंद्रदेव पासवानने मंतव्य सौंपा। जिसमें कहा गया है कि किशनगंज शहर के गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का स्वरूप आदम कद हो एवं कांसा धातु का हो उनके दाहिने हाथ में लाठी एवं पैर में खराऊ हो।
प्रतिमा की ऊंचाई 9 फीट एवं उसका व्यास 3 फीट हो जो काले रंग का हो और प्रतिमा का मुख हॉस्पिटल रोड की तरफ हो। प्रतिमा स्थापना के लिए पूर्व के स्थापित एक पिलर एवं हाईमास्क बिजली पोल को हटाकर 10 गुणे 10 फीट गोलाई चबूतरा बनाकर उस पर उपरोक्त मूर्ति अपेक्षित है। बताते चलें कि 2 सितंबर 2022 को नगर परिषद किशनगंज के कार्यालय से पत्र निर्गत कर नागरिक एकता मंच के 5 सदस्यों की एक समिति बनाई गई थी और समिति से गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा अधिष्ठापन करने के संबंध में समिति से मंतव्य मांगा गया था।