सारस न्यूज टीम, नवादा।
नवादा जिले में एक नया ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के निशाने पर बिजली उपभोक्ता हैं। खासकर बकायेदार उपभोक्ता को टारगेट किया जा रहा है। ठगी के लिए यह गिरोह सोशल साइट खासकर वाट्सएप का सहारा ले रहा है। ठग गिरोह के सदस्य बिजली उपभोक्ता के वाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं। मैसेज में लिखा होता है कि आपके पिछले माह का बिजली बिल का भुगतान अपडेट नहीं है। आज रात को 9:30बजे तक आपकी बिजली काट दी जाएगी। फिर आगे एक मोबाईल नंबर दिया जाता है। जो किसी बिजली विभाग के अधिकारी का बताया जाता है। इस मोबाईल नंबर पर बात करने को कहा जाता है। जाहिर सी बात है कि आगे ब्लैकमेलिंग का काम शरु हो जाता है।