सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बिहार के 18 जिलों में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना सहित अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, नालंदा , सारण, बेगूसराय, सुपौल व सीतामढ़ी में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। आज प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी भागों के अनेक स्थानों पर वज्रपात, मेघ गर्जन की आशंका है। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व बूंदाबांदी के आसार हैं।