सारस न्यूज, वेब डेस्क।
पूर्णिया में रोगी की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगे डाक्टर पर हमले को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने गंभीरता से लिया है। आइएमए बिहार के अध्यक्ष डा. श्याम नारायण प्रसाद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सहजानंद प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष डा. सुनील कुमार, सचिव डा. अशोक कुमार व समन्वयक डा. अजय कुमार ने कहा कि मंगलवार को राज्य के सभी चिकित्सकीय संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, उन्होंने गंभीर रोगियों के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं करने की बात कही है। 22 नवंबर को आइएमए की एक्शन कमेटी की आपात बैठक में आगे की कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी। चिकित्सा संस्थान बंद रखने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व सरकार को दे दी गई है।
