Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में चल रहे शिक्षक भर्ती परीक्षा को ले रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अलग-अलग रूटों पर चलाई नौ स्पेशन ट्रेनें।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

बिहार में चल रहे बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। ट्रेनों में यात्रियों को जिस प्रकार से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसे देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षक अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए 25 अगस्त को पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य शहरों से एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इन शहरों के बीच चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें-

पटना-आरा,
पटना-झाझा,
पटना-मोकामा,
पटना-गया,
मुजफ्फरपुर-बेतिया,
सीतामढ़ी-दरभंगा,
दरभंगा-नरकटियागंज

गाड़ी संख्या 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द कर, इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चलाया जाएगा। इसी तरह, , पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द कर, इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए शाम में 6 बजकर 25 मिनट पर चलाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर शाम 6 बजे की जगह शाम 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी। पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 45 मिनट के बजाए सवा 6 बजे खुलेगी और गया तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।

मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए शाम साढ़े 6 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल रात साढ़े 10 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी। सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्ते दरभंगा से नरकटियागंज के लिए सुबह 8 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा, वहीं वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए शाम 6 बजे बजे खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *