• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में लापरवाही दे रही कोरोना की चौथी लहर को न्यौता; कोरोना के बढ़े मामलों पर क्या कह रहे एक्सपर्ट।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार में अचानक से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में बुधवार को 126 नए कोविड पॉजिटिव मिले। इनमें से अकेले 83 मामले तो राजधानी पटना के ही हैं। यूं समझिए कि राजधानी में साढ़े चार महीने बाद फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। जबकि मंगलवार को पटना में इसके आधे से भी कम यानि सिर्फ 39 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पूरे बिहार में एक्टिव केस का आंकड़ा पिछले कुछ हफ्तों तक 100 से भी कम था जो अब बढ़कर 400 के पार चला गया है। नए केस के बाद से चिंता भी बढ़ने लगी है। सवाल ये है कि क्या बिहार में कोरोना की चौथी लहर आती दिख रही है।

क्या कह रहे हेल्थ एक्सपर्ट
पटना के मशहूर डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी के मुताबिक टीका लगने के बाद केस बढ़े हैं। लेकिन ये केस माइल्ड यानि ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले नहीं हैं। इसलिए टीके का रोल काफी अहम है और सबको टीका लेना चाहिए। टीका लगने के बाद इंफेक्शन हो सकता है। लेकिन वो शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता। हालांकि नए मामले उतने गंभीर नहीं हैं लेकिन अगर ये बढ़ा तो नए वेरियंट भी सामने आ सकते हैं। ऐसे में लोगों को मूल सावधानी यानि मास्क दो गज की दूरी और हाथों की सफाई जैसे नियमों का पालन करना होगा।

लापरवाही दे रही कोरोना की चौथी लहर को न्यौता
आप बिहार के किसी भी हिस्से में जाएं तो पाएंगे कि लोग कोविड रोधी टीके के बाद लापरवाह हो गए हैं। खासतौर पर राजधानी पटना की सड़कों पर मास्क लगाए इक्के-दुक्के लोग ही दिखेंगे। राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद शॉपिंग मॉल, दुकानों और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों ने भी प्रवेश से पहले अनिवार्य फेस मास्क को हटा दिया है। मौर्या लोक और स्टेशन रोड सहित अन्य व्यावसायिक हॉटस्पॉट में बिना मास्क के घूमते लोग आराम से देखे जा सकते हैं। लेकिन एक बात को ध्यान से समझिए हर घर में 10 साल से कम उम्र के बच्चे तो है हीं अगर कोई लापरवाही करके कोरोना की चपेट में आता है तो वो टीके की वजह से मुश्किल में नहीं रहेगा लेकिन घर के बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा पैदा करेगा। लिहाजा समय है होशियार हो जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *