सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार के लोगों के लिए राहत वाली खबर है। तेल कंपनियों ने बिहार के कई जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं। राजधानी पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज समेत कई शहरों में पेट्रोल डीजस सस्ता हो गया है। हालांकि कई जिलों में तेल की कीमतों में मामूली इजाफा भी हुआ है। राजधानी पटना में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं पूर्णिया में पेट्रोल के दाम में 54 पैसे और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है।
इसी तरह मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के भाव 24 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर की दर से कम हुई है। वहीं गया में तेल 4 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इसके अलावा औरंगाबाद, बांका, गोपालगंज, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, समस्तीपुर, शिवहर में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी आयी है। इधर, भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, सासाराम, हाजीपुर, सहरसा में तेल महंगा हो गया है। भागलपुर में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे और डीजल 53 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
SMS के जरिए भी जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल का रेट।
पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वही एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।