सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार सरकार सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में उर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदों के बारे में विस्तार से बताया। बिहार को महंगी बिजली देने का आरोप भी लगाया है। देश में बिजली के लिए वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग की है।
करोड़ों की योजनाओं की सौगात।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप खुद देखिए न कि विकसित राज्य को किस रेट में बिजली दी जा रही है। वहीं बिहार जैसे गरीब राज्यों में बिजली कितनी महंगी है। यह चीजें देखने की जरूरत है। केंद्र सरकार हर राज्य को अलग-अलग दर पर बिजली क्यों देती है? इस पर सवाल उठाना चाहिए। इधर बिहार सरकार हर घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही। बता दें कि बुधवार को सौर ऊर्जा के 2635.30 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। आज से बिहार के लगभग सभी गांवों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगेंगे।