• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी के सीमांचल जोन मुकाबले में किशनगंज ने मधेपुरा को 39 रनों से किया पराजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।


गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में चल रहे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी के सीमांचल जोन में मधेपुरा और किशनगंज के बीच खेला गया। किशनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए।
किशनगंज के तरफ से तबरेज आलम ने 35 गेंद खेलकर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन और सतीश कुमार ने 38 गेंद खेलकर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। मधेपुरा की तरफ से धीरज कुमार ठाकुर ने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 29 रन देकर 3 विकेट और कृष्णा प्रकाश ने 5.2 ओवर में 1 मेडन के साथ 45 रन देकर 3 विकेट झटके।


188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मधेपुरा की पूरी टीम 148 रन पर सिमट गई और यह मैच 39 रन से हार गई। मधेपुरा की तरफ से धीरज कुमार ठाकुर ने 52 गेंद खेलकर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन और जीशु कुरैशी ने 21 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 22 रन बनाए जबकि किशनगंज की तरफ से नंदन मंडल ने 9 ओवर में 1 मेडन के साथ 23 रन देकर 3 विकेट और तबरेज आलम ने 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।

प्लेयर ऑफ द मैच किशनगंज के तबरेज आलम को हरफनमौला खेल के लिए चुना गया, जिसे पीडीसीए कन्वेनर विमल मुकेश के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल राजीव मिश्रा और मनोहर कुमार थे, जबकि मुख्य निर्णायक की भूमिका में सत्य प्रकाश नरोत्तम थे ।


बोर्ड स्कोरर की भूमिका में रोहित, मैनुअल स्कोरर विमल मुकेश, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरर अयान और हमजा और बीसीसीआई पैनल मैनुअल स्कोरर अंशु किरण मौजुद रहे। इस अवसर पर पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, संयुक्त सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, पूर्व सचिव राजेश बैठा, शशांक शेखर गुड्डू, मोहम्मद इश्तियाक अहमद, सरजिल असर, अश्विनि, निशांत सहाय आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *