सारस न्यूज टीम, बेगूसराय।
बेगूसराय में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। रविवार सुबह महिला गंगा स्नान कर घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार वैन ने महिला को रौंद दिया। हादसा, इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, वैन ड्राइवर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।