सारस न्यूज टीम, बिहार, छपरा।
बिहार के छपरा जिला के एकमा में देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एकमा का रहने वाला था और अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद डाला। कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी। इस हादसे में कारोबारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को कई जगह जाम कर दिया है। और एनएच 531 पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।