सारस न्यूज टीम, पटना
महिला एवं बाल विकास निगम प्रमंडल स्तर पर महिला उद्यमियों के लिए मेला आयोजित करने जा रहा है। निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि गुरुवार सेनिगम की वेबसाइट खोल दी जायेगी जिसमें महिला उद्यमी निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।रजिस्ट्रेशन ओपन टू ऑल होगा। अगले महीने मुंगेर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल में मेला आयोजित किये जायेंगे।
