• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मानसून कमजोर होने से बारिश में देखने को मिली कमी, दो जुलाई से तेज बारिश के दिख रहे आसार।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है और गर्मी बढ़ी है। मानसून के पहले की बारिश सीजन के बाद अब मानसून की बारिश की कमी से खेती और किसानों से लेकर सामान्य जनजीवन तक प्रभावित हुआ है। अधिकतर जिलों में तापमान भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। सोमवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा जबकि 1.3 डिग्री वृद्धि के साथ पटना का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री पाया गया। मौसमविदों के अनुसार हवा का पैटर्न बारिश के सिस्टम को उपयुक्त सपोर्ट नहीं दे रहा है, इस वजह से दक्षिण बिहार में बारिश की विशेष कमी दिख रही है। फिलहाल राज्य के लगभग 34 जिलों में बारिश की कमी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पटना सहित पूरे राज्य में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश का अनुमान है जबकि उत्तर बिहार के चार जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है लेकिन झमाझम बारिश का इंतजार लोगों को अबतक है। सीमांचल के चार जिलों अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और सुपौल को छोड़कर अधिकतर जिले बारिश की कमी झेल रहे हैं। इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। सूबे के 25 जिले ऐसे हैं जहां बारिश की ज्यादा कमी है। मौसम विभाग के अनुसार दो जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। इसके प्रभाव से अगले हफ्ते से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed